जब भी शरीर पर कही भी फोडी आती है तो उसमे दर्द होता है पीप आता है लेकिन जब गुदामे फोडी आती है तो क्या वह साधारण फोडी होती है? या भगंदर होता है ??
भगंदर / फिस्टुला गुदा भाग मे होने वाली एक बिमारी थोडा दर्द ,बुखार ,सुजन होकर अचानक गुदा भाग मे कही पर भी फोडी आती है| ९५% से उपर रूग्ण इसको सामान्य फोडी मानते है और पेन किलर दवाई खाते है |
कुछ ही समय बाद यह फोडी बढती है और दवाईयो का असर खतम होते ही वापस दर्द करणे लगती है| इसी दरम्यान एंटीबायोटिक जैसी दवाईया खाई जाती है इससे यह फोडी फुटती है और इसमे से pus / खून/ मवाज बाहर आता है|
अगर यह बहुत बडा Abscess है तो दर्द बहुत रहता है और इसको अर्जंटली ऑपरेशन की जरुरत रहती है।
पीप आने के बाद दर्द बंद होता है लोग उसे दबा-दबा कर निकालते हुए दिखते है इसको बाल तोड समजते है|
कुछ ही दिनो मे वापीस यह दर्द करने लगता है और फूट जाता है फिर से उसमे pusb थोडा blood , sticky discharge आता है | कुछ घरेलू नुसके, मेडिसिन लेने से यह दर्द बंद होता है लेकिन अंदर से बिमारी वैसी ही रहती है बढती जाती है,इसी को भगंदर खाते है|
बहुत पार रुग्ण और कही डॉक्टर भी इसे diagnosis नही कर पाते| अंदेखा करने के कारण यह अंदर से बढते रहता है और एक से ज्यादा फुंसी आने लगती है और भगंदर बढ जाता है| साधारण /simple से complex बनता है|
गुदामे होने वाली फोडी एक संक्रमण/इन्फेक्शन के कारण होती है इसलिये इस इन्फेक्शन को जड से निकालना बहुत ही जरुरी हो जाता है |
जब भी गुदा मे अचानक सुजन आहे, दर्द बढे , बुखार जैसे लगे तुरंत तज्ञ चिकित्सक के पास जाकर दिखाइए ,अगर यह Abscess है तो उसे तुरंत उपचार करे/ Operation करे। भगंदर है तो ठीक तरह से डायग्नोसिस ,MRI, / USG करके डॉक्टर की सलानुसार उपचार करे ।
याद रखिए जब भी ऐसे फोडी की शुरुवात होती है तो तुरंत अगर सही सला से दवाई लेते है तो वह बढती नही बलकी ठीक होती है|
और गुदा के फोडी को कभी भी neglect नही करना यह भगंदर /fistula हो सकता है|
आज भी भगंदर के बारे मे लोगो में बहोत संदेह होता है , डॉ. कामठे पाईल्स हॉस्पिटल मे भगंदर का सही निदान किया जाता है और सही इलाज किया जाता है। संपूर्ण भारत और विदेश से रुण यहाँ पे उपचार लेने आते है। याद रखना भगंदर का सही टाईम पे सही इलाज रोगमुक्त करता है।